सोशल सेफ्टी आडिट के तहत् महिला पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों टीम द्वारा किया गया चिन्हित स्थानों का भ्रमण
बैतुल। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग निर्देशन में महिला सेल स्टाफ, संगवारी मोबाईल थाना कोतवाली महिला स्टाफ अभया स्क्वाड बैतूल व जन साहस एनजीओं के कार्यकर्ता को हमराह लेकर जिला बैतूल में सेफ्टी आडिट के चलते थाना कोतवाली क्षेत्र के चिन्हित स्थानों 1. बस स्टैंड कोठी बाजार 2. एमएलबी स्कूल के सामने, 3. उत्कृष्ट विद्यालय 4. विवेकानंद कालेज के सामने 5. अग्रसेन महाविद्यालय इटारसी रोड सदर क्षेत्र का भ्रमण कर आसपास की बालिकाओं और महिलाओं से चर्चा कर उनसे उन स्थानो पर होने वाली समास्या केबारे में जानकारी ली और सुझाव मांगे। एवं कोई भी समास्या होने पर तत्काल अपने थाना क्षेत्र की संगवारी मोबाईल, ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क, अभया स्क्वाड को एवं अभया स्क्वाड के हेल्प लाईन नंबर देकर सूचना देकर समास्या से अवगत कराने हेतु समझाईश दी गयी। एवं आसपास के लोगो से चर्चा कर असामाजिक तत्वों पर सतत् निगाह रखने हेतु समझाईश दी गयी ताकि महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। स्थान भ्रमण के दौरान आमजन से चर्चा की जिनके द्वारा कुछ स्थानों पर अधिक गस्त बढ़ाने के साथ साथ अन्य सुझाव दिये। जिन्हें शीघ्र ही अमल में लाया जाता है।