15 जुलाई तक नहीं हुआ बिजली कर्मचारियों की समस्याओ का निराकरण तो आंदोलन करेगा यूनाइटेड फोरम:-परिहार 

RAKESH SONI

15 जुलाई तक नहीं हुआ बिजली कर्मचारियों की समस्याओ का निराकरण तो आंदोलन करेगा यूनाइटेड फोरम:-परिहार 

सारनी।यूनाइटेड फोरम फ़ॉर पावर एंप्लॉयज एवं इंजीनियर्स की प्रदेश कार्यकारिणी के कंपनी संयोजक, अध्यक्ष, रीजनल एव जिला संयोजकों की वर्चुअल बैठक प्रदेश संयोजक व्ही के एस परिहार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये । 15 जुलाई तक शासन स्तर पर विधुत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया है। यूनाइटेड फोरम को विश्वास है कि संगठन की मांगों को शासन स्तर पर चर्चा कर समाधान किया जाएगा ।

15 जुलाई के बाद प्रस्तावित आंदोलन के लिए फोरम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है । यूनाइटेड फोरम को सशक्त बनाने हेतु सभी जिला संयोजक व संभाग अध्यक्ष एवं उप संभाग स्तर पर संगठन के कम से कम 5 पदाधिकारी नियुक्त कर उन्हें सक्रिय करने की योजना है ।सभी रीजनल संयोजक सभी जिला संयोजक से चर्चा कर जिलों में यूनाइटेड फोरम के पदाधिकारियो की सक्रियता पर समीक्षा करेंगे। सभी कंपनी संयोजक उक्त कार्य की समीक्षा रीजनल संयोजकों से अवश्य करेंगे। पूर्व में प्रेषित 5 बिंदुओं के स्थान पर 11 सूत्रीय मांग पत्र शासन को प्रेषित किया गया है । फोरम के पक्ष निर्णय नही आने की स्थिति में 20 जुलाई से आंदोलन प्रारम्भ किया जागेया । इस संबंध में अन्य संगठन भी फोरम को सहयोग करना चाहे तो उनसे भी चर्चा की जावेगी । प्रदेश संयोजक वी के एस परिहार ने कहा कि यूनाइटेड फोरम विधुत कंपनियों में कार्यरत सभी कार्मिकों के लिए संघर्षरत है । सारनी जनरेशन के प्रचार सचिव अंबादास सूने ने बताया कि यूनाइटेड फोरम आगामी रणनीति के तहत अपना आन्दोलन तेज करेगा एवं फोरम के नेतृत्व में सभी सहयोगी संगठन मिलकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों का विरोध करेंगे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!