आम आदमी पार्टी ने बिजली दर वृद्धि में रोक व बढे हुए बिजली बिल वापस लिए जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

RAKESH SONI

आम आदमी पार्टी ने बिजली दर वृद्धि में रोक व बढे हुए बिजली बिल वापस लिए जाने हेतु मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

बेतूल:-आम आदमी पार्टी ने बिजली दरों में वृद्धि को कम किए जाने एवं बढ़े हुए बिजली बिल को वापस लिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में पहले से ही उपभोक्ताओं को महंगी बिजली की मार ने सताया है, वहीं सरकार बिजली कंपनी के साथ सांठगांठ करके पहले से ही लोगों को लूट रही है अब जबकि लगभग 15 महीने से लोग दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।ऐसे वक्त में बिजली के दामों में 70% की बेतहाशा वृद्धि अमानवीय है |
आपको ज्ञात होगा दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार बिजली 200 यूनिट तक हर व्यक्ति के लिए मुफ्त दे रही है तथा 400 यूनिट तक आधे दाम हैं, जबकि आप यह भी जानते हैं की बिजली का उत्पादन दिल्ली में नहीं होता बल्कि वहां पर जो बिजली लोगों को प्राप्त कराई जाती है।वह मध्य प्रदेश से खरीद कर दी जाती है फिर भी वहां पर लोगों को बिजली कम दाम में उपलब्ध कराई जा रही है जबकि मध्यप्रदेश में बिजली का उत्पादन भी होता है इसके बावजूद भी मध्य प्रदेश के अंदर 200 यूनिट बिजली के लगभग 1500 रुपये और 400 यूनिट के लगभग 3200 रुपये वसूले जाते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं लगभग 15 माह से लोगों की दुकानों से व्यापार से आमदनी ना के बराबर हुई है बल्कि लोगों को नुकसान हुआ है ऐसे में भी बंद दुकानों से बंद व्यापार से बिजली की मोटी रकम वसूली गई व्यवसायिक दर पर, यह सरासर लूट हैं।ठीक इसी तरह से कृषि कार्य में जो बिजली का उपयोग होता है आपकी सरकार द्वारा एक तो किसानों को कम बिजली दी जा रही है ऊपर से कृषि वाली बिजली भी महंगी कर दी गई है।

प्रदेश के मुखिया माननीय शिवराज सिंह चौहान जी आप यह अच्छी तरह से जानते हैं कि आम आदमी पार्टी कई वर्षों से महंगी बिजली के विरोध में काम कर रही है बार-बार आपसे इस बाबत आग्रह भी किया गया कि लोगों को बिजली कम दाम पर उपलब्ध कराई जाए,गरीब जरूरतमंदों को बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाए जैसा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही हैं।

आपसे आग्रह हैं बढ़े हुए बिजली के दामों को तत्काल प्रभाव से कम किया जाए,प्रदेश के लोगों को महंगी बिजली से राहत देने का काम आप करें,आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती है किसी भी प्रकार से बिजली की दरों में वृद्धि न कि जाए अगर बिजली के दाम बढ़ते है तो आम आदमी पार्टी कोरोना काल मे सड़क पर उतर कर जनहित में भारी विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में आम आदमी पार्टी के सिराज खान अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष, संतोष मुझमुले कार्यकारिणी सदस्य, कल्पना पाटिल, राजकुमार बड़ौदे उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!