मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में प्रदेश की जनता को संबोधित किया।
भोपाल:- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए हम 21 जून को मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान प्रारंभ करने जा रहे हैं। प्रतिदिन 10 लाख लोगों को टीका लगाने का हमारा लक्ष्य है। कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें और वैक्सीन की दोनों डोज लगवा लें तो #COVID19 होगा ही नहीं और हुआ भी तो वह क्योरेबल होगा।
मैं चाहता हूँ कि हमारे सभी भाई बहन वैक्सीन लगवाएँ और सुरक्षा के घेरे में आ जाएँ। दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने यह माना है कि वैक्सीन हमारे शरीर को कोरोना से लड़ने की ताकत देता है। समाज के विशिष्ट नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और आप सबसे आग्रह करता हूं कि जन-जन को प्रेरित कीजिये। लोगों को जागरुक कीजिये। हम सबके प्रयास से ही यह वैक्सीनेशन महाअभियान सफल होगा। अगर वैक्सीन लगवाने के बाद एक दिन यदि हल्का बुखार आ जाये, तो डरने की ज़रूरत नहीं है।
हमारे युवा साथी सावधानी रखते हुए निकलें और जनता को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। इससे बड़ा पुण्य का कार्य और कोई नहीं है। आइये मेरे मित्रों, हम एक ऐसा वातावरण बना दें कि सब पात्र नागरिक टीका लगवा लें। एक ऐसा माहौल बना दें जिससे कोई भी वैक्सीन लगवाए बिना न रहे। हम इससे संभावित तीसरी लहर पर भी काबू पा लेंगे। #MPVaccinationMahaAbhiyan #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona