हायर सेकेंडरी स्कूल सारनी के भूतपूर्व छात्रों ने किया स्कूल परिसर मे पौधारोपण
सारनी:- शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी मैं अध्ययनरत भूतपूर्व छात्र राहुल कापसे प्रवीण सोनी सुनील पाटील विनय राय ने आज विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य सरिता झरबडे के साथ मिलकर दो दर्जन से अधिक फलदार पौधे नीम जाम जामुन कटहल जाम आंवला आम आदि वृक्षों के रोपण का कार्य संपन्न किया भूतपूर्व छात्र राहुल कापसे प्रवीण सोनी ने कहा कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी छात्रों के भविष्य निर्माता है इस विद्यालय में अध्ययन किए हुए सभी छात्र आज कहीं इंजीनियर कहीं डॉक्टर और कहीं राजनीति क्षेत्र में अपना नाम कमा रहे हैं यहां पुराना एकमात्र विद्यालय हुआ करता था जिसमें घनी आबादी वाली सारनी शहर के लगभग 1600 बच्चे पढ़ा करते थे आज हम लोग अलग-अलग क्षेत्र में जीविका उपार्जन करने हेतु पलायन कर चुके हैं ऐसे समय में उजड़ती सारनी में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एक स्मृति बनकर हमारे मस्तिष्क पटल पर उभरती है भूतपूर्व छात्र सुनील पाटील विनय राय ने कहा कि इस विद्यालय में हम जब कभी आते हैं इस घनी आबादी वाला शहर हमें याद आता है ऐसी स्थिति में सभी छात्रों के स्मृति के लिए आज हम स्कूल की प्रभारी प्राचार्य सरिता झरबडे के साथ वृक्षारोपण का कार्य कर रहे हैं और सभी समाज के लोगों से निवेदन करते है कि विश्व पर्यावरण सप्ताह चल रहा है इस दौरान हम सभी को अपने आसपास के आभा मंडल में कम से कम पांच पांच पेड़ लगाना चाहिए क्योंकि वृक्ष है तो ऑक्सीजन है और ऑक्सीजन है तो जीवन है जीवन का मूल मंत्र ही वृक्ष है अतः हम सभी को इस दिशा में आगे आकर कार्य करना चाहिए विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य ने भूतपूर्व छात्रों के द्वारा किए गए इस कार्य पर प्रशंसा की एवं विद्यालय से पास आउट हुए सभी छात्रों को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर वृक्षारोपण के कार्य में अग्रणी होने के विचार व्यक्त किए इस अवसर पर अन्य शिक्षक गण उपस्थित