जिला पुलिस अधीक्षक पत्रकार श्री सोनी को दिये गये नोटिस पर अपने विचार प्रगट करे:-डॉ मोदी

RAKESH SONI

जिला पुलिस अधीक्षक पत्रकार श्री सोनी को दिये गये नोटिस पर अपने विचार प्रगट करे:-डॉ मोदी

सारणी। जिला पुलिस अधीक्षक महोदया देश के चौथा स्तम्भ पर जिले में सांझवीर समाचार के पत्रकार श्री सोनी को दिये गये नोटिस पर अपने विचार प्रगट करे । विगत एक सप्ताह से जिले के सांझवीर समाचार पत्र पर श्री सोनी के द्वारा दिये गये समाचार पर शाहपुर के पुलिस विभाग के प्रमुख एस. डी. ओ. पी. महोदय द्वारा दिये गये नोटिस के संबंध में प्रतिक्रियाएँ चल रही है। यहां तक कहा गया है कि देश के चौथे स्तम्भ के आजादी पर जो नोटिस द्वारा हमला किया गया है। उसकी जांच आदि होना चाहिए इस विषय पर जिले के लोक सभा अध्यक्ष एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पत्र आदि भी दिया तथा जिलाधीश महोदय, जिलापुलिस अधिक्षक महोदया को भी सूचित किया गया है परन्तु अभी तक उक्त विवाद का पटाक्षेप नही हुआ है । मै देश का एक नागरिक होने के नाते शाहपुर पुलिस द्वारा जो हमला किया गया है । उसकी मै निंदा करता हूं तथा सम्पूर्ण जिले की मुखिया जिला पुलिस अधीक्षक महोदया की ओर से 5 कोई निराकरण की पहल नहीं की गयी है जबकि मेरा ऐसा ख्याल है कि उनके विभाग के अभी तक प्रति जो भावनाएं जिले के अंदरफैल रही है उन भावनाओं का निराकरण करना नकारात्मक हो या सकारात्मक हो करना चाहिए। मै शाहपुर पुलिस प्रमुख द्वारा जो समाचार पत्रकार के उपर लगा है उसका घोर निंदा करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक महोदया से अपील करता हूं कि वे अपना निर्णय जल्द से जल्द दे तथा भविष्य में उक्त विषय पर गंभीर होने वाले आंदोलन न हो सके।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!