रहवासी कॉलोनी में भारी वाहनों के खड़े रहने से वार्ड वासियों को परेशानी

RAKESH SONI

रहवासी कॉलोनी में भारी वाहनों के खड़े रहने से वार्ड वासियों को परेशानी। 

सारणी। शोभापुर के महात्मा फुले वॉड क्र 31 जेरी चौक दुर्गा प्रांगण में इन दिनों भारी वाहनो के कारण वॉड वासीयो को परेशानी का सामना करना पड रहा श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव काली समिति के सदस्यों ने जिस पर आपत्ति दर्ज की है वार्ड वासियों ने बताया कि वाहन के चालक परिचालक क्लीनर द्वारा रहवासी क्षेत्र में देर रात तक शराब पीकर ग़दर करते हैं साथ ही शराब बोतल के कांच ग्राउंड पर पड़े रहते हैं वेकोली की आवासीय कॉलोनी एवं व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पडता है महिलाओं एवं बच्चों को जिसके कारण असहज महसूस करते हैं वार्ड वासियों द्वारा आपत्ति करने पर वाहनों के चालक परिचालक को द्वारा अभद्रता की जाती है कुछ दिन पूर्व वार्ड वासियों द्वारा उक्त प्रांगण में पौधारोपण किया गया था जिसे देर रात्रि में तोड दिया गया । जिससे वार्ड वासियों में आक्रोश व्याप्त है इसी आशय से वार्ड वासियों द्वारा चौकी प्रभारी महोदय एवं वेकोली महाप्रबंधक पाथाखेड़ा को पत्र लिखकर रहवासी क्षेत्रों से भारी वाहनों को हटाने की मांग की गई

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!