मंडल/कंपनी के कर्मिकों को सहायता राशि देने के लिए मुख्यालय पत्र लिखा

RAKESH SONI

मंडल/कंपनी के कर्मिकों को सहायता राशि देने के लिए मुख्यालय पत्र लिखा

सारनी:- सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में 1976 से स्व सुरक्षा निधि समिति मंडल सहित कंपनी के कार्मिकों के हित में कार्य कर रही है । समिति का उद्देश्य नियमित सदस्यों के आकस्मिक निधन होने के कारण आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता देना है । मंडल – कंपनी के नियमित सदस्यों के मासिक वेतन से अंशदान की कटौती की जाती है । वर्तमान में मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड में कर्मचारी अधिकारी सेवानिवृत्त होने के कारण कम हो रहे हैं । स्व सुरक्षा निधि समिति के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि इस संबंध में मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर को संबोधित कर एक पत्र लिखकर निवेदन किया गया है कि कंपनी में कार्य करने वाले सभी कार्मिकों के वेतन से अंशदान के रूप में रुपये एक सौ मात्र की कटौती कर सेवाकाल के दौरान आकस्मिक निधन होने वाले कार्मिक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जा सकती है । यह सहायतार्थ राशि स्थानीय प्रबंधन के माध्यम से दी जाएगी । यह सहायता कंपनी के नियमित भुगतान के अतिरिक्त होगी। इस संबंध में प्रबंध निदेशक मध्यप्रदेश पावर जनरेटिग कंपनी लिमिटेड के साथ ही मुख्य अभियंता श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह दोगलिया, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई , संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर एवं मुख्य अभियंता जल विद्युत गृह जबलपुर को पत्र दिया है । मुख्य अभियंता एवं स्व सुरक्षा निधी समिति सारनी के अध्यक्ष सरज चौहान ने कहा कि इस संबंध में मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर से चर्चा भी करेंगे ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!