हेमन्त खंडेलवाल जी ने बटन दबाकर किया रेड डोनेशन वेबसाइट का शुभारंभ
रक्तदान व रक्तदान जागरूकता के लिए रेड डोनेशन वेबसाइट का हुआ शुभारम्भ
बैतूल। रक्तदान में अग्रणी संस्था माँ शारदा सहायता समिति द्वारा जनहित में विश्व रक्तदान दिवस पर सामाजिक सरोकारों हेतु रेड डोनेशन वेबसाइट की शुरुआत की गई। वेबसाइट का शुभारंभ पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल जी ने किया। इस अवसर मुकेश गुप्ता, महेंद्र मालवीय, शैलेन्द्र बिहारिया, विकास मिश्रा, लेखचन्द यादव, पंजाबराव गायकवाड़ उपस्थित थे। रेड डोनेशन वेबसाइट में उल्लेख किया गया है कि संस्था द्वारा 23 वर्षो से रक्तदान के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। यह वही संस्था है जिसने बैतूल वासियों को रक्तदान करना सिखाया। संस्था द्वारा इन 23 वर्षों में 60 हजार यूनिट से अधिक रक्तदान किया। संस्था के सदस्यों द्वारा उस समय जब मोबाइल व बाइक की सुविद्या भी नहीं थी, पाढर तक साइकल से जाकर रक्तदान किया करते थे। सदस्यों का जज्बा यह था कि शहर के विभिन्न वार्डो में जाकर रक्तसमूह जांच शिविर लगाकर ब्लड ग्रुप की सूची तैयार कर 6000 लोगो की पहली जीवन रक्त किताब प्रकाशित कराई थी, उसके बाद ब्लड डायरी, रक्तक्रांति 1, रक्तक्रांति 2 प्रकाशित कराई। साथ ही फिल्में भी बनाई।
वेबसाइट में यह जानकारी
रेड डोनेशन वेबसाइट में वेबसाइट में रक्तदाताओं की जानकारी, रक्तदान कौंन कर सकता है, रक्तदान के सजग प्रहरी, शतकवीर रक्तदाता, रक्तदान के फायदे, हिंदी व गोंडी में रक्तदान जागरूकता गीत, प्रदेश की पहली रक्तदान जागरूकता फ़िल्म, थेलेसिमिया पीड़ित बच्चों का दर्द, समिति की संपूर्ण जानकारी, विभिन्न रक्तदान शिविर की जानकारी, रक्तदान करने पर प्रमाणपत्र ,विभिन्न रक्त संदेश,समिति के सदस्य बनने की सुविद्या,रक्तदान करने के लिए सुविद्या,मध्यप्रदेश में रक्तदान हेतु रक्तमित्रो की सूचीआदि है। पूरी दुनिया में अब इस वेबसाइट से राक्तदान जागरूकता का कार्य हो सकेगा व बैतूल जिला दुनिया मे दिखेगा।