डेटॉल हैंडवाश पैक पर नजर आईं माधुरी
बैतूल:- जिले की युवा भाजपा नेत्री, समाजसेविका और बहुमुखी प्रतिभा की धनी माधुरी साबले को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। देश की नामी कंपनी डेटॉल ने उन्हें अपने हैंडवाश पैक पर स्थान दिया है। कंपनी द्वारा चलाए जा रहे डेटॉल सैल्यूट मूवमेंट के तहत उनका चयन किया है। कंपनी द्वारा आज ही उन्हें ईमेल भेजकर इस आशय की सूचना और बधाइयां दी है। माधुरी द्वारा भिजवाई गई स्टोरी को स्वीकार किए जाने से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। युवा नेत्री माधुरी इससे पूर्व भी कई अवार्ड और उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं। माधुरी की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों तथा मित्रों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Advertisements
Advertisements