राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुलतापी व विश्वहिंदू परिसद बजरंगदल प्रखण्ड सारणी द्वारा मंदिरों में हैंड वास एवं सैनिटाइजर बाटे

RAKESH SONI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुलतापी व विश्वहिंदू परिसद बजरंगदल प्रखण्ड सारणी द्वारा मंदिरों में हैंड वास एवं सैनिटाइजर बाटे

सारणी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मुलताई एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड सारणी द्वारा सेवा विभाग उप नगर पाथाखेड़ा द्वारा आज नगर के मुख्य मंदिरों में जहा पर आने वाले भक्तो की संख्या बनी रहती है ऐसे मंदिरों में हेंडवास,एवं सेनेटाइजर का वितरण किया कोरोना काल के समय बजरंगियों द्वारा निरंतर किए जा रहे सेवा कार्य के अन्तर्गत यह भी सेवा का एक छोटा सा कार्य है जिसमे हमने सहर के मुख्य मंदिरों में अपनी सेवा दी है। जिसमे मुख्य रूप से नगर मंन्त्री अजय सोनी,पंकज पप्पू बोरा,राहुल डहरिया एवं नए कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!