डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी की वर्चुअल बैठक आयोजित
————————-
बैतूल। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत 11 जून शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी की वर्चुअल बैठक कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति के प्रधान श्री सूरजलाल जावलकर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी भी उपस्थित रहे।
वर्चुअल मीटिंग में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों द्वारा 15वें वित्त आयोग की तैयार कार्य योजनाओं को चर्चा उपरांत अनुमोदन प्रदान किया गया। सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगर पालिकाओं के मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी बैठक में वर्चुअल रूप से सम्मिलित रहे।
Advertisements
Advertisements