ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का बढ़ते डीजल पेट्रोल गैस के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन
सारनी। संपूर्ण देश में डीजल पेट्रोल और गैस के बेतहाशा मूल्य वृद्धि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जावरे ने बताया कि डीजल पेट्रोल गैस एवं घरेलू सामानों की महंगाई चरम पर है। ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी से वैसे ही निम्न मध्यवर्गीय लोगों की आय व नौकरियां घट गई है । ऊपर से डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों में भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार बहुत बढ़ोतरी कर आम जनता का जीवन दुभर कर दिया है । भाजपा ने अपने जनविरोधी चरित्र को उजागर कर जनता के जीवन से खिलवाड़ कर रही है । उक्त जनविरोधी सरकार की नीतियों के विरोध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल अध्यक्ष सुनील शर्मा जी के आह्वान पर ब्लॉक स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर दिनांक 11 से 2021 को क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है । इसलिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारणी सुबह 11:00 बजे छपरा पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाए गए उक्त तीनों के मूल्य वृद्धि में संदेश देकर शीघ्र मूल्यों में भारी कमी कर जनता को राहत देने की मांग करती हैं, जिससे महंगाई पर नियंत्रण किया जा सके ।
विरोध प्रदर्शन में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता भोला कांति,तिरुपति ऐरूलू,मोहम्मद इलियास,भूषण कांति,महेन्द्र भारती,अवधेश सिंह,नेहरू सिंह राजपूत, मोहम्मद ताहिर,राजेश डोईफोडे,मानिक राव घोटे,विजय उपराले,नरेन्द्र वाडिवा,मनोज पंडित,बबूल वामनकर,मुस्ताक कादरी,सीएम बेले,बंटी करोसिया,हेमंत धोटे,गोविंदा ऐरूलू,राजू माने,आलोक राय,रमजान सिद्दीकी, श्याम यादव, दिनेश चौरे, मनोज नागवंशी,किशोर चौहान,ललित यादव,संदीप पासवान,हितेश निरापूरे, पिंटू अंसारी,सागर पाटिल,मुख्य रूप से कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थेl