एक दिन में सर्वाधिक 449 लोगों का हुआ टीकाकरण
सारनी। केंद्र विद्यालय सारणी में पहले 412 लोगों को वैक्सीन लगाए गए थे और आज घोड़ाडोंगरी विकासखंड के सबसे ज्यादा वैक्सीन 449 सारणी क्षेत्र के नागरिक गणों को लगाया गया है सबसे ज्यादा युवा वर्ग के नागरिक वैक्सीन लगाने केंद्रीय विद्यालय सारणी में आ रहे हैं वही 80 वर्षीय वृद्ध नागरिक गणों ने वैक्सीन लगाने में पीछे नहीं रहे क्षेत्र के नागरिकों को व्यवस्थित तरीके से स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन लगाया जा रहा है वैक्सिंग कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रकाश मकोड़े मधुकर सूर्यवंशी महेंद्र चौरसिया निराकार सागर सारिका लाल मंगला नर्रे गीता मंगल रजनी सिरसम शाम पारुल अतुलकर मीना शर्मा प्रियंका शर्मा रीना अकोदिया रंजीता पाटिल सरिता नागले रानो रावतेल मोनिका निवारे इंदिरा अतुलकर भारती नागले उपस्थित थेl