नगर पालिका सारनी के वार्ड क्रमांक 1 मठारदेव वार्ड ईश्वर नगर में खोली गई अग्रेजी शराब दुकान तत्काल बंद कर हटाये प्रशासन:- महाले
सारणी।वार्ड वासियों सहित महिला बच्चों और आम नागरिक में भारी आक्रोश किसी भी किमत पर नही चलने देगे अंगेजी वह देशी शराब दुकान हो चाहे दोनों शराब दूकानें हो शहर के बाहर करे प्रशासन
सारनी नपा वार्ड नंबर 1 मठारदेव वार्ड ईश्वर नगर में सेन्ट्रल बैंक के बाजू मे अंग्रजी शराब की दुकान खुलवाने से जनता में भारी आक्रोश व्यक्त है आवासीय बस्ती होने के साथ साथ यह मुख्य मार्ग भी हैं वही सारनी नगर पालिका के समक्ष मुख्य मार्ग पर देश शराब की दुकान वहीं उसी मार्ग पर आगे अंग्रजी शराब की दूकान खुलने से एक बड़ी आवासीय जनता आस पार रहती है युवा पीढ़ी, महिलाओं, का बच्चो, का वही स्कूल, कोचीग क्लास, छोटे बडे बच्चों भी वही से आवगमन करते हैं वहीं बाजु में बैंक में आम जनता महिलाओं का आना जाना चलता है शराब दुकान खुलवाने से भारी परेशानी का सामना करना होगा। वैसे ही क्षेत्र मे परेशानी का अम्बार युवा बेरोजगार हो कर जुआ सट्टा नशे का आदी होता जा रहा है इसे और ज्यादा अनैतिक कार्य होनी की संभावना निश्चित है वहीं आवासीय बस्ती में शराब दुकान खुलने से शराबियों के उडदग होगा गाली-गलौज छेड़छाड़ छिटाकशी और आम लोगों के शांत भी भंग होगी। अत जनहित में जल्द से जल्द नई अंग्रजी शराब स्टैंड बैंक के बाजु में वह देशी शराब की दुकान नगर पालिका पहुच मार्ग पर को भी बंद कर वार्ड से आवासीय बस्ती से हटाये अन्यत्र लगाये करें। ताकि आम जनता बेवजह परेशान न हो। ऐसी मांग सामजिक कार्यकर्ता एडवोकेट राकेश महाले ने प्रशासन से की है अन्यथा वार्ड की जनता के साथ जनहित में आंदोलन किया जायेगा इसलिए सम्पूर्ण जवाब दारी शासन प्रशासन की होगी।