टिकाकरण को लेकर कांग्रेस नेता फैला रहे भ्रम

RAKESH SONI

टिकाकरण को लेकर कांग्रेस नेता फैला रहे भ्रम

शोभापुर वेकोली डिस्पेंसरी एवं केंद्रीय विद्यालय सारणी टीकाकरण केंद्रों पर हो रहा कोविड टिकाकरण 
कोविड टीके की दूसरी डोज भी लगाई जा रही है

सारनी:- भारतीय जनता पार्टी सारणी मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे,भाजपा कोविड टिकाकरण अभीयान के मंडल प्रभारी एवं भाजपा महामंत्री किशोर बरदे, सह प्रभारी नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा ने प्रेस नोट जारी कर कहाँ की कांग्रेस के नेता कोविड टीका करण को लेकर लगातार क्षेत्र में भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं। कोविड वैक्सीन को कभी मोदी वैक्सीन कहते है तो कभी कोविड वैक्सीन के तथाकथित दुष्प्रभाव बताकर जनता के बीच भ्रम पैदा करने लगते हैं तो कभी टिकाकरण की रफ्तार को लेकर प्रश्न उठाने से भी नहीं चूकते है कांग्रेस के नेता टिकाकरण अभीयान को लेकर लगातार क्षेत्र में भ्रम,भय और अविश्वास के साथ पूरे टिकाकरण अभीयान को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाते हैं। कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्र में भ्रमित करने का काम किया है वे कहते नहीं थक रहे की सारणी नगर पालिका क्षेत्र मैं कोविड-19 वैक्सीनेशन के दूसरे दौर की वैक्सीन नहीं लग रही है लगातार जनप्रतिनिधियों अनावश्यक आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। किंतु नगर पालिका सारनी क्षेत्र में वर्तमान में दो स्थानों वेकोली डिस्पेंसरी शोभापुर,केंद्रीय विद्यालय सारणी के टिकाकरण केंद्रों पर कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली डोज के बाद दुसरी डोज में 84 से 112 आर्थात 12 से 16 सप्ताह के दौरान लाई जा रही है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!