आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

RAKESH SONI

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं की अनंतिम सूची जारी

बैतूल:- परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शाहपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र-टिमरनी-1, कुंडी-2 में कार्यकर्ता पद एवं आंगनवाड़ी केन्द्र डाबरी-1, रामपुरमाल-1 में सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहपुर की अध्यक्षता में खंड स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की जाकर मेरिट सूची जारी की गई है, जिसमें परियोजना अधिकारी शाहपुर द्वारा 02 जून 2021 को अनंतिम सूची जनपद पंचायत शाहपुर, तहसील कार्यालय शाहपुर, महिला एवं बाल विकास शाहपुर के सूचना पटल पर चस्पा करते हुये संबधित ग्राम पंचायत एवं आंगनवाड़ी केन्द्र के सूचना पटल पर भी अवलोकनार्थ सूची को चस्पा किया गया है तथा आवेदिकाओं से 02 जून 2021 से 10 जून 2021 तक दावा आपत्ति प्रस्तुत करने हेतु अवगत कराया है। उक्त अनंतिम सूची के अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्र टिमरनी-1 में कार्यकर्ता पद पर कुमारी सुमन पिता श्री ओमकार अखंडे प्रथम स्थान पर, कुमारी बिस्तोरी पिता श्री नारायण कलमे द्वितीय स्थान पर चयनित, आंगनबाड़ी केन्द्र कुंडी-2 में कार्यकर्ता पद पर कुमारी आरती पिता श्री रघुनाथ कोखाय प्रथम स्थान पर, कुमारी दुर्गावती पिता श्री मंगलू घटके द्वितीय स्थान पर चयनित, आंगनवाड़ी केन्द्र रामपुरमाल में सहायिका पद पर श्रीमती शारदा पति श्री गणेश धुर्वे प्रथम स्थान पर, श्रीमती पूनम पति श्री संदीप परते द्वितीय स्थान पर चयनित, आंगनवाडी केन्द्र डाबरी में सहायिका पद पर कुमारी शांति पिता श्री हरीराम धुर्वे प्रथम स्थान पर, श्रीमती शीला पति श्री महेश धुर्वे द्वितीय स्थान पर चयनित हुई हैं।

जिन आवेदिकाओं के द्वारा उक्त केन्द्र हेतु कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये हंै उन्हें समिति के द्वारा अंकों का निर्धारण करते हुये अंनतिम सूची जारी की गई है, जिसका अवलोकन उपरोक्त दर्शित कार्यालय, ग्राम पंचायत एवं आंगनवाड़ी केन्द्र के सूचना पटल पर अवलोकन करते हुये 02 जून 2021 से 10 जून 2021 तक कार्यालय समय में परियोजना कार्यालय शाहपुर में उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकती हैं। उक्त अवधि के बाद दावा-आपत्ति प्राप्त नहीं किये जाएंगे। उक्त दावा-आपत्ति का निराकरण जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!