सारणी को मिली सौगात स्थानीय जनता में खुशी का माहौल

RAKESH SONI

सारणी को मिली सौगात स्थानीय जनता में खुशी का माहौल।

आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के अथक प्रयासों से सूखा ढाना प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी।

18.601 हेक्टेयर भूमि सुखा ढाना हेतू लघु उद्योग निगम को हस्तांतरित कर दी है।

सारणी:- सारणी आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे जी के अथक प्रयासों से एवं इमानदारी से निरंतर इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रयास करते रहे। जिससे सारणी क्षेत्र को मिली बड़ी सौगात लोगों में खुशी का माहौल सुखा ढाना प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी ।विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने विधायक बनते ही इस समस्या का समाधान करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे एवं उनके अथक प्रयासों से सुखद परिणाम सामने आए हैं। और सुखा ढाना प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली। गत 2 मार्च 2021 को नेशनल लेवल स्टेरिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के परिपालन में 27 मई को उद्योग आयुक्त मध्यप्रदेश में सुखाड़ा ना होता कि क्षेत्र के विकास हेतु कुल 18.601 एक्टर भूमि लघु उद्योग निगम को हस्तांतरित कर दी है मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम द्वारा भूमि का आशीर्वाद प्राप्त किए जाने पश्चात शासन की एमएसपी सीडीपी योजना अंतर्गत समझ दिशा निर्देशों का पालन करते हुए। इस ख़बर के आते ही स्थानीय लोगों में हर्ष का विषय है व्यापारी गण भी बहुत खुश है साथ ही साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे इस हेतु मजदूर वर्ग भी बहुत खुश है इसके लिए सारणी की जनता ने विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे जी को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है साथ ही साथ जनप्रतिनिधि भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम ने कहा है यीशु खदाना में उद्योगों के लगने से सारणी शहर में फिर से रौनक आएगी रोजगार बढ़ेगा स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा सारणी शहर फिर से हरा भरा होगा इस शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री कुबेर डोंगरे उपाध्यक्ष कृष्णा साहू सुनील अग्रवाल रविंद्र देशमुख राहुल वर्मा सभी कार्यकर्ताओं ने विधायक जी को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!