रैपिड रिस्पांस टीम बैतूल-बुलंद हौसले

RAKESH SONI

रैपिड रिस्पांस टीम बैतूल-बुलंद हौसले

बेतूल:-  कोविड के इस दौर में रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर सेम्पल कलेक्शन का जो कार्य किया जा रहा है, वह निश्चित ही सराहनीय है। रैपिड रिस्पांस टीम की उल्लेखनीय भूमिका को कतई नकारा नहीं जा सकता। शहरी क्षेत्र बैतूल में कार्यरत रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा 10 अगस्त 2020 से फील्ड में सैम्पलिंग का कार्य प्रारंभ किया गया, जो आज तक निरंतर जारी है। टीम द्वारा 4912 सेम्पल फील्ड से एकत्रित किये गये, जिसमें प्राथमिक एवं द्वितीयक संपर्क सम्मिलित रहे। रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा फील्ड में आईएलआई (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), गर्भवती महिलाएं, प्रसव पश्चात् महिलाएं, वृद्धजन, लकवा ग्रसित मरीजों सहित अन्य अनेक व्यक्तियों के घर जाकर सेम्पल एकत्रित करने का कार्य किया गया।

शहरी क्षेत्र बैतूल की रैपिड रिस्पांस टीम में डॉ. औचित्य पांडे, डॉ. राजा धुर्वे, डॉ. योगेश चौकीकर, डॉ. रवि चौकीकर द्वारा सेम्पल एकत्रीकरण का कार्य किया गया। डॉ. विशाल वर्मा एवं श्री हेमेन्द्र वर्मा, श्री मनोज सावनेर, फार्मासिस्ट श्री अभिषेक जगताप, श्री प्रवीण नागर, एमपीडब्ल्यू श्री वासुदेव उघड़े द्वारा सेम्पल एकत्रीकरण में सहयोग दिया गया।

टीम द्वारा शहरी क्षेत्र बैतूल में कलेक्शन के अतिरिक्त कलेक्टोरेट कार्यालय, जे.एच. कॉलेज, शासकीय कन्या महाविद्यालय, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, जिला न्यायालय, आकाशवाणी कार्यालय, वन विभाग, पी.डब्ल्यू.डी. कार्यालयों में भी स्टाफ के सेम्पल एकत्रीकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया गया।
टीम द्वारा अथक प्रयास कर आपसी सहयोग एवं समन्वय से सतत् सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैतूल डॉ. ए.के. तिवारी ने रैपिड रिस्पांस टीम को इसी मेहनत के साथ आगे भी सतत कार्यरत रहने की अपेक्षा की है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!