नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष भाजपा महिला मोर्चो ने किया रक्तदान

RAKESH SONI

नरेन्द्र मोदी सरकार के 7 वर्ष
भाजपा महिला मोर्चो ने किया रक्तदान

बैतूल:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 वर्ष पूर्ण होने पर जिला अस्पताल बैतूल में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मास्क वितरण और रक्तदान किया। इस मौके पर संगठन की शारदा पाटिल ठाकुर ने बताया कि श्री मोदी के सफलम 7 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा सेवा ही संगठन के अभियान के अंतर्गत महिलाओं ने रक्तदान किया है। ममता मालवी व साक्षी सतीजा ने बताया कि नरेन्द्र मोदी ने कोरोना काल जैसी विषम परिस्थतियों को अच्छी तरह संभाला है और उन्होने देश हित में अनेक निर्णय लिए हैं। उन्होना कहा कि नरेन्द्र मोदी जैसे नेता विरले ही होते हैं। इस अवसर पर शशि राजपूत, ममता उईके, श्रति मालवी, माही अन्नू थारवानी, राधा भवानी गावंडे, माधुरी साबले सहित महिला उपस्थित रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!