क्राइसिस समिती की बैठक का आयोजनl
सारनी:- आज दिनाँक 30/5/21को समय दोपहर 2.00बजे से शासन निर्देशानुसार क्राइसिस समिती की बैठक का आयोजन वार्ड क्रं 12 के आँगनबाड़ी केन्द्र क्रं 01मैं किया गया बैठक में वार्ड पार्षद, क्राइसिस समिती के अध्यक्ष श्री नागेन्द्र निगम जी, श्री केशव निगम जी सांसद प्रतिनिधि श्री गुडडू वर्मा विधायक प्रतिनिधि श्री मनोज रघुवंशी समाज सेवी श्री राहुल वर्मा समाज सेवी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती चंदासिहं आँगनबाड़ी सहायिका श्रीमती लक्ष्मी साहू आँगनबाड़ी सहायिका मालती मोरले आशा कार्यकर्ता श्रीमती सरिता कुरकांजी आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुशीला खातरकर तथा वार्ड प्रभारी अधिकारी आर, एस, सतवंशी नगर पालिका सारनी की उपस्थिति मैं विचार विमर्श कर यह सुझाव दिये कि किल कोरोना 3 एंव किल कोरोना 4के सर्वे के दोरान पाया कि सर्दी खांशी बुखार के मरीजो को दवाई किट वितरण के बाद संक्रमण मरिजो की संख्या मैं लगातार कमी आई है अतः शासन निर्देशानुसार लाँकडाउन को धीरे धीरे अनलाँक किया जाये ऐसा समिती का सुझाव हैंl