मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर गतिविधियां आयोजित

RAKESH SONI

मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर गतिविधियां आयोजित

बैतूल:-  जिले की हेल्थ एंड वैलनेस केयर स्वास्थ्य संस्थाओं में शुक्रवार को ‘मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ पर गतिविधियां आयोजित की गईं। वर्ष 2021 की थीम ‘हमें अब मासिक धर्म स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा एवं चर्चा करनी होगी’ पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।

कोविड की गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस वर्ष 2021 पर थीम We need to step up action and investment in menstrual health and hygiene now ‘हमें अब मासिक धर्म स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा एवं चर्चा करनी होगी’ पर मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन कोविड गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल के अंतर्गत किया गया। जिले के समस्त क्रियाशील आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्रो (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स) पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा सीमित संख्या में किशोरियों को बुलाकर उन्हें ‘मासिक धर्म एवं स्वच्छता’ विषय पर हेल्थ एजुकेशन दी गयी। किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति समझाइश दी जाकर उनसे चर्चा कर, उन्हें स्वस्थ रहने के प्रति जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि माहवारी के दौरान पैड या साफ सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें, इस्तेमाल किये हुए पैड या कपड़े को खुले में न फेंके, माहवारी के अनुसार हर 4-6 घंटे में पैड या कपड़ा बदलें, माहवारी के दौरान साफ सफाई का ध्यान रखें और रोज़ नहायें, आयरन की गोलियां तथा हरी सब्जियां और फल नियमित रूप से लें, अपने ग्राम में आशा/ए.एन.एम./सी.एच.ओ.से बात कर अपने भीतर हो रहे शारीरिक बदलाव को समझें। नि:शुल्क परामर्श की सुविधा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध है माहवारी के बारे में फैली भ्रांतियों से बचें, सही जानकारी हासिल कर अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!