कोरोना वालंटियर द्वारा रोको टोको अभियान चलाया गया एवं मास्क बांटे गए
बेतूल:- जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत विकासखंड भैंसदेही में कोरोना वालंटियर श्री अंकित कुमार राठौर, श्री कमलेश कावडक़र, श्री राहुल चढ़ोकार, सुश्री नम्रता धुर्वे, सुश्री प्रगति ठाकुर, स्वास्थ्य विभाग के श्री राजेंद्र गावंडे, नगर विकास प्रस्फुटन समिति भैंसदेही के सदस्यों के साथ नगर भैंसदेही में भ्रमण किया गया एवं रोको टोको अभियान चलाया गया। इस दौरान जो व्यक्ति मास्क नहीं पहने पाये गये उन्हें मास्क पहनाया गया एवं कोरोना गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। घर-घर जाकर लोगों से उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई एवं वैक्सीन लगाने हेतु पे्ररित किया गया। साथ ही अनावश्यक घूमने वालों को बिना वजह घर से बाहर नहीं आने की समझाइश दी जा रही है।
विकासखंड भीमपुर में कोरोना वालंटियर सुश्री प्रिया मोरले द्वारा ग्राम वासियों को मास्क का वितरण किया गया एवं सैनिटाइजर के उपयोग हेतु समझाइश दी गई।
विकासखंड शाहपुर के ग्राम गुवाड़ी में कोरोना वालंंटियर एवं अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गुवाड़ी श्री मुन्नालाल उइके द्वारा ग्राम में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु संपूर्ण ग्राम पंचायत में सैनिटाइजर का छिडक़ाव करवाया गया।