कोरोना वालंटियर द्वारा बांटे गए भोजन के पैकेट

RAKESH SONI

कोरोना वालंटियर द्वारा बांटे गए भोजन के पैकेट

बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में जिले में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

विकासखंड शाहपुर के नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना वालंटियर श्री देवेन्द्र नकदम, श्री दुर्गेश्वर शैलू एवं श्री रवि बारस्कर के सहयोग से कोविड सेंटर में भर्ती संक्रमित व्यक्तियों एवं स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं अन्य महिलाओं को भोजन के पैकेट बाँटे गए।

विकासखंड मुलताई के ग्राम बाड़ेगांव में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद् के कोरोना वालंटियर श्री लखन सिंह सोलंकी, श्री अंकित चौहान, श्री ललित सिंह द्वारा ग्राम में घर- घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, बिना कारण घर से बाहर न निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया एवं कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही लोगों को मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं।

विकासखंड भैंसदेही के ग्राम बासनेर कला में कोरोना वालंटियर श्री प्रवीण कुमार धाड़से द्वारा ग्राम में मनरेगा श्रमिकों को मास्क बांटे गए एवं मनरेगा श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की समझाइश दी गई। गांव में घर-घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क पहनने एवं वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया।

विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम शेरगढ़ में वालंटियर श्री गोकुल रोडले, सुश्री रजनी पठेकर एवं ग्राम सरपंच की उपस्थिति में मास्क जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया एवं मास्क वितरित किए गए। इसके अलावा ग्राम में पौधरोपण भी किया गया।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!