कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ पर्यावरण का भी संरक्षण कर रहे कोरोना वालंटियर
बेतूल:- जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में चलाया जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत विकासखंड भैंसदेही के ब्लॉक समन्वयक श्री विकास कुमरे ने बताया की ग्राम कौड़ी में कोरोना वायरस के चलते कई दिनों से विद्यालय बंद होने के कारण परिसर में लगे पौधे को पानी और खाद नहीं दे पा रहे थे, इसी को देखते हुए कोरोना वालंटियर श्री रघुनाथ सलामे ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कौड़ी के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों द्वारा साफ सफाई अभियान चलाया गया, साथ ही प्रतिदिन पौधों को पानी देने का संकल्प लिया गया है।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ब्लाक समन्वयक श्री संतोष राजपूत ने कोरोना वालंटियर श्री सुकर सिंह एवं श्री मोहनलाल सीलू के साथ जरूरतमंद 13 परिवारों को राशन की व्यवस्था की तथा मास्क वितरण किया। साथ ही माइक से ग्रामवासियों से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया गया।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी के ग्राम बज्जरवाड़ा घोड़ाडोंगरी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम बज्जरवाड़ा व कोरोना वालंटियर द्वारा ग्राम बज्जरवाड़ा में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखकर ग्राम के सहमति से भी सात दिन का टोटल लॉकडाउन किया गया है जिसमें कोई भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
विकासखंड शाहपुर के ग्राम जामुनढाना में कोरोना से गांव के लोगों के बचाव हेतु कोरोना वालंटियर एवं अध्यक्ष ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जामुनढाना श्री ईश्वर कवड़े के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंस से हेतु हैंडपंप के आसपास चूने से गोले बनाए गए तथा ग्रामीणों को पानी भरते समय सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहा गया तथा गांव के तीन हैंडपंपों के आस पास सोशल डिस्टेंसिंग हेतु गोले बनाए गए तथा प्रत्येक हैंड पंप के आसपास सोशल डिस्टेंस का पालन करने की जिम्मेदारी समिति के 3 सदस्यों को दी गई।