थर्ड जेंडर समुदाय की निकिता ने करवाया कोविड टीकाकरण
बेतूल:- एक ओर जिले के कुछ क्षेत्रों में आमजन के लिए कोविड वैक्सीनेशन करवाने का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर थर्ड जेंडर समुदाय की निकिता द्वारा कोविड टीकाकरण करवाया जाकर समाज के प्रत्येक वर्ग को एक सकारात्मक सन्देश दिया है।
रविवार 23 मई को चिचोली के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर में थर्ड जेंडर समुदाय की निकिता द्वारा अपना कोविड वैक्सीनेशन कराया गया।
निकिता ने सन्देश देते हुए कहा कि उपेक्षा कोरोना जैसी बीमारी की करना चाहिए, कोरोना के उपचार अथवा वैक्सीनेशन की नहीं। कोविड वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र कारगर उपाय है, इसलिए शासन के निर्देशानुसार सभी पात्र व्यक्ति आगे आएं और अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा लगातार जिले में कोविड टीकाकरण हेतु आमजन को प्रेरित किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में कार्यरत खंड विस्तार प्रशिक्षक श्री अनिल कटारे ने जहां निकिता को टीकाकरण की समस्त जानकारी प्रदाय की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी ने कहा है कि निकिता का आगे आकर टीकाकरण करवाना प्रशंसनीय है। समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आकर अपना कोविड टीकाकरण अवश्य कराना चाहिए और शासन के इस नि:शुल्क अभियान में जरूर भागीदार बनना चाहिए।