टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन में कोरोना वालंटियर बने सहायक
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वाधान में चलाए जा रहे जिले में मै कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के सभी विकास खंडों में पंचायत स्तर पर कोरोना वालंटियर सक्रिय होकर प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने की चलाई जा रही मुहिम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
विकासखंड आठनेर नगर में कोरोना वालंटियर श्री कुलदीप आजाद एवं श्री अश्विन साहू द्वारा 18 वर्ष से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने की समझाइश दी गयी तथा जिन्हें वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन करना नहीं आता है, उनकी सहायता की गई।
विकासखंड शाहपुर के ग्राम कान्हेगांव में कोरोना वालंटियर श्री मुकेश नागवंशी एवं श्री अनिल उइके द्वारा कोरोना से बचाव हेतु गांव में लोगों को मास्क वितरित किए गए। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने सर्दी-खांसी, बुखार होने पर अपने नजदीक आशा कार्यकर्ता से दवाई किट प्राप्त कर दवाई लेने की सलाह दी गई।
विकासखंड प्रभात पट्टन के ग्राम बोरगांव, शेरगढ़ में कोरोना वालंटियर श्री गोकुल रोड़ले एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर बच्चों को पोषण आहार का वितरण किया गया।