युवा समाजसेवी शैलेंद्र कुंभारे ने विजय कोविड केयर सेंटर के लिए पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल के निवास पर जाकर सौंपी 51 हजार की राशि का चेक
बैतूल:- लॉकडाउन में जरूरतमंदों को मास्क सैनिटाइजर कच्चा अनाज भोजन एवं चाय कॉफी बिस्किट पानी की बोटल का भी किया जा रहा वितरण
बैतूल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ते जा रहा है। कोरोना मरीजों की सेवा के लिए अजय सांसद बैतूल के विकास पुरुष बाबूजी के नाम पर भाजपा भवन में विजय कोविड सेंटर की शुरुआत की गई है। विजय कोविड सेंटर में संक्रमितों को समय पर उपचार मिले, इसके लिए सभी वर्ग अपने स्तर पर सहयोग प्रदान करने जुट गए हैं। युवा समाजसेवी शैलेंद्र कुंभारे ने इसमें सहभागिता निभाते हुए 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। उल्लेखनीय है कि शैलेंद्र कुंभारे द्वारा लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही कोरोना से सुरक्षा के लिए मास्क सैनिटाइजर भाप मशीन का भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
श्री कुंभारे ने बताया जिले में कोरोना संक्रमित मरीज़ो के बेहतर इलाज़ के लिए बैतूल के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल की मदद से भाजपा भवन में विजय कोविड सेंटर की शुरुआत की गई है। विजय कोविड सेंटर में 20 ऑक्सीजन सहित 50 बेड उपलब्ध किए गए है। कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों का निःशुल्क उपचार सहित दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है। भाजपा के पूर्व सांसद श्री हेमंत खंडेलवाल ने यह कदम उठाया है। वहीं इस सेंटर में मरीज़ो की अन्य व्यवस्था जनसहयोग से की जा रही है। बेहतर ईलाज के लिए नर्सिंग स्टाफ और भोपाल से डॉक्टर की व्यवस्था की गई है। मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई है। इन सारी व्यवस्था में जनमानस का सहयोग भी आवश्यक हो गया है इसके मद्देनजर समाज सेवी शैलेन्द्र कुम्भारे ने 51 हजार की राशि विजय कोविड सेंटर के सुचारू संचालन के लिए सौंपी है और उन्होंने हेमन्त खंडेलवाल जी को आस्वासन दिया कि आगे भी उनसे जो मदद बनेगी वो हर सम्भव मदद करेंगे
–स्व-प्रेरणा से सहयोग के लिये आगे आये जनमानस–
भाजपा खेल प्रकोष के जिला
संयोजक लेखचंद यादव ने बताया कि आज की स्थिति में कोरोना के नियंत्रण एवं व्यवस्थाओं के लिये किये जा रहे नवाचारों तथा जन-सहयोग से हो रहे समन्वित प्रयासों से कोरोना संक्रमण की स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से एक जुट होकर जो लड़ाई लड़ी गई उसमें सभी वर्गों की सहभागिता रही है। यह कार्य अकेले शासन स्तर पर नहीं किया जा सकता। इस बात को ध्यान में रखते हुए समाज के हर वर्ग को सक्रिय भूमिका निभाना पड़ेगा। इसी का परिणाम स्वरूप हम संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफल होंगे। उन्होंने जनमानस से अपील की है कि विजय भवन में शुरू की गई उपचार की व्यवस्थाओं में समाज सेवी संगठन भी स्व-प्रेरणा से सहयोग के लिये आगे आये।