हाथ मे लक्ष्मी तरु का पौधा लेकर मुस्कराते हुए घर रवाना हुए मरीज

RAKESH SONI

हाथ मे लक्ष्मी तरु का पौधा लेकर मुस्कराते हुए घर रवाना हुए मरीज

विजय कोविड सेंटर से पहले 6 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज

बैतूल:- सेवा की भावना लेकर शुरू किए गए भाजपा कार्यालय के विजय कोविड सेंटर से गुरुवार को पहले 6 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए । इस मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल ,नपा के पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रजापति ,नागरिक बैंक के अध्यक्ष अजीत पवार, पूर्व पार्षद कैलाश धोटे ,गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा ,कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वेध ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अबिजर हुसैन ,पूर्व पार्षद पवन यादव ,पूर्व जिला महामंत्री पूरन साहू कोविड सेंटर के इंचार्ज डॉ दरबार सिंह चौहान और स्टाफ ने मरीजों को लक्ष्मी तरु का पौधा भेंट कर, तालियां बजाकर उनके स्वस्थ होने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कोविड सेंटर से विदाई दी । मरीज भी हाथों में लक्ष्मी तरु का पौधा लेकर मुस्कराते हुए घर रवाना हुए ।

7 दिनों में विजय कोविड सेंटर में मरीजों की जो सेवा की गई उसको लेकर मरीज बड़े खुश नजर आए उन्होंने कहा कि इस कोविड सेंटर में उनकी सेवा परिवार के तरह की गई । इलाज में कोई कमी नहीं रही और दवाइयां समय पर दी गई यही कारण है कि वह 7 दिन में पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए । यहां पूरा इलाज निशुल्क मिला इसको लेकर मरीजों ने सब का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

स्वस्थ हुए मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य मानव सेवा है और हम अपने जिले के लोगों की मदद जिस भी माध्यम से बन सके करेंगे जब कोरोना को लेकर लोग परेशान थे अस्पताल में पलंग नहीं मिल रहे थे तब यह विचार आया था कि बैतूल में कोविड सेंटर खोला जाए इसी को लेकर भाजपा के जिला कार्यालय के विजय भवन में विजय कोविड सेंटर खोला गया ।

श्री खंडेलवाल ने बताया कि पहले दिन 10 मरीज भर्ती हुए थे इस कोविड सेंटर को चलाने के लिए भाजपा के सभी पदाधिकारी और समाजसेवी सहयोग कर रहे हैं ।

इस मौके पर विजय कोविड सेंटर के संयोजक नपा के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति ने बताया कि विजय कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों को पूरा इलाज निशुल्क दिया जा रहा है ,इसके अलावा उन्हें दवाइयां भी निशुल्क मिल रही हैं और उनका सीटी स्कैन भी निशुल्क कराया जा रहा है । साथ ही उन्हें घर से कोविड सेंटर लाने और घर वापस भेजने के लिए वाहन का भी इंतजाम निशुल्क कराया जा रहा है ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!