उज्जैन में COVID19 की समीक्षा की और उज्जैन संभाग के जिलों, विकासखंडों तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ विचार साझा किया।

RAKESH SONI

उज्जैन में COVID19 की समीक्षा की और उज्जैन संभाग के जिलों, विकासखंडों तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों के साथ विचार साझा किया।

उज्जैन:- आप सबके साथ जनता, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन के साथियों ने दिनरात मेहनत करके इस संकट से प्रदेश को निकालने में अभूतपूर्व योगदान दिया। इसी के कारण प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। अब हम सबका टार्गेट होना चाहिए कि अपने गांव, अपने वार्ड को कोरोना मुक्त करेंगे। आज उज्जैन संभाग के सभी जिले संकल्प लें कि हम सब 31 मई तक अपने क्षेत्र को #COVID19 से पूरी तरह से मुक्त करेंगे। तब तक कोई छूट नहीं, पूरी कड़ाई से कोविड गाइडलाइंस का पालन करेंगे।

जो संक्रमित हों और उनका घर छोटा हो, तो ऐसे लोगों को कोविड केचर सेंटर में पहुंचाया जाये। सर्दी, जुकाम, बुखार का लक्षण किसी में भी हो, तो तत्काल बतायें और जांच एवं इलाज करायें।: अभी मध्यप्रदेश में ब्लैक फंगस के 573 मरीज हैं। इनके इलाज की नि:शुल्क हमने व्यवस्था की है। एंटी फंगस इंजेक्शन के न्यायपूर्ण वितरण की हमने व्यवस्था की है। दवाओं और इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा। ऐसे लोगों को सीधे-सीधे रासुका में जेल भेज दिया जाये। ये जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले नरपिशाच हैं, ये बचने नहीं चाहिए।

कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की देखभाल और नि:शुल्क पढ़ाई की व्यवस्था के लिए 5 हजार रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। कोरोना की वैक्सीन ही सुरक्षा चक्र है। इसकी एक भी डोज व्यर्थ नहीं होनी चाहिए। यह आप सुनिश्चित करें। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सबके सहयोग से हम कोरोना को परास्त करेंगे। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!