माता-पिता की वर्षगांठ पर भेंट किए सैनिटाइटर और मास्क
बैतूल:- जिले में जन्मदिन और सालगिरह जैसे आयोजनों को यादगार बनाने के लिए विभिन्न सेवाकार्य करने की परंपरा बन चुकी है। इसी तारतम्य में समाजसेवी माधुरी साबले ने अपने माता-पिता की वर्षगांठ पर कोरोना काल में फ्रंटलाइन वारियर की भूमिका का निर्वहन कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए आवश्यक सामग्री दान करने की पहल की। माधुरी साबले ने पुलिसकर्मियों के लिए पानी की बोतलें, सैनिटाइजर और मास्क पुलिस नियंत्रण कक्ष में रक्षित निरीक्षक मनोरमा बघेल को सौंपे ताकि इन्हें जवानों को वितरित किया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वास्तविक स्नेह प्रशंसा से नहीं बल्कि सेवा से दर्शाया जाता है। इस अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संजय (पप्पी) शुक्ला, मनीष मिसर, अखिलेश वाघमारे और अमन राने भी उपस्थित थे।