सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजेशन के द्वारा ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव
कोरोना वालंटियर ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे जागरूक
बैतूल:- मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में चलाए जा रहे मैं कोरोना वालंटियर अभियान के तहत जिले के विकासखंड शाहपुर के ग्राम आमढाना में कोरोना वालंटियर श्री दुर्गेश्वर द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु ग्राम में दीवार लेखन किया गया। साथ ही कोरोना की रोकथाम हेतु लोगों को प्रेरित करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद शाहपुर श्री विवेक मालवी, कोरोना वालंटियर एवं मेंटर श्री देवेंद्र कदम, कोरोना वालंटियर एवं प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री दुर्गेश सेलू, सचिव श्री रवि बारस्कर, पंच श्री श्याम भाऊ एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। साथ ही पर्यावरण बचाव के लिये अपने खेत की मेढ़ में आम के पौधों का भी रोपण किया गया।
विकासखंड घोड़ाडोंगरी में समन्वयक श्री संतोष राजपूत द्वारा ग्राम घुग्गी चोपना में कोरोना वालंटियर श्री गंगाराम उइके के साथ ग्राम के लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का करने की समझाईश दी गई एवं सर्दी जुकाम होने पर तुरंत आवश्यक दवाइयां लेने की सलाह दी गई। साथ ही बाहरी व्यक्तियों से दूर रहते हुए किसी भी बड़े आयोजन को न करने की सलाह दी गई। उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की समझाइश दी। नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के क्राइसिस मैनेजमेंट समिति सदस्य श्री अनिल शर्मा द्वारा घोड़ाडोंगरी वार्ड- 6 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती उर्मिला शर्मा एवं आशा कार्यकर्ता श्रीमती इंदिरा साहू के साथ वार्ड का सर्वे किया गया, जिसमें प्रत्येक सदस्य से बुखार, सर्दी, खांसी आदि की जानकारी घर-घर जाकर ली गई। इस दौरान जो संदिग्ध सदस्य मिले, उन्हें परामर्श देकर कोविड-19 सेंटर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ाडोंगरी में पहुंचाया गया तथा दवाइयां प्रदान की गई। साथ ही मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बार-बार हाथ धोने हेतु समझाइश दी गई।