कोलगांव के दिनेश धाड़से ने जीती कोरोना की जंग
बैतूल:- जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम कोलगांव सेहरा निवासी 32 वर्षीय श्री दिनेश धाड़से को कोविड के संभावित लक्षण होने पर 05 मई को कोविड केयर सेंटर सेहरा में भर्ती किया गया। भर्ती के समय इनका ऑक्सीजन स्तर 85 प्रतिशत, अधिक तापमान, खांसी तथा कमजोरी की शिकायत थी। इनका आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट किया गया। इनकी कोरोना रिपोर्ट 07 मई को पॉजिटिव आई।
कोविड केयर सेन्टर के स्टाफ द्वारा नियमित उपचार एवं देखरेख से 18 मई को स्वस्थ होने पर श्री दिनेश धाड़से को डिस्चार्ज किया गया। श्री दिनेश धाड़से का डिस्चार्ज के समय ऑक्सीजन स्तर 96 प्रतिशत दर्ज किया गया।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ. उदय प्रताप सिंह तोमर एवं स्टाफ द्वारा शुभकामनाएं देकर श्री दिनेश धाड़से को रवाना किया गया एवं एस.एम.एस. के पालन की समझाइश दी गई। श्री दिनेश धाड़से द्वारा स्वस्थ होने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त किया गया।