18 से 44 आयुवर्ग हेतु जिले के समस्त विकासखण्डों में टीकाकरण सत्र आयोजन
बैतूल:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के.तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय निर्देशानुसार दिनांक 19 मई 2021 से जिले के समस्त विकासखण्डों में 18 से 44 उम्र के पात्र हितग्राहियों हेतु टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है | 18 से 44 आयुवर्ग के हितग्राहियों के प्रथम डोज टीकाकरण हेतु केन्द्र एवं विवरण इस प्रकार है –
बेसिक गर्ल्स स्कूल आमला, शासकीय एक्सिलेंस स्कूल आठनेर, शासकीय कृषि विद्यालय बैतूल बाजार, शासकीय एक्सिलेंस स्कूल कोठी बाजार बैतूल,सरस्वती स्कूल कालापाठा बैतूल, शासकीय आई.टी.आई. सेन्टर बैतूल, शासकीय केन्द्रीय विद्यालय गंज बैतूल, सरस्वती स्कूल भैंसदेही, शासकीय गर्ल्स हाईस्कूल भीमपुर, शासकीय एक्सिलेंस स्कूल चिचोली,शासकीय एक्सिलेंस स्कूल घोड़ाडोंगरी, शोभापुर डिस्पेन्सरी शोभापुर, शासकीय एक्सिलेंस स्कूल मुलताई, शासकीय एक्सिलेंस स्कूल प्रभात पटट्न, शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल शाहपुर |
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार भट्ट ने बताया कि जिले के इन समस्त केन्द्रों पर सप्ताह में सोमवार, बुधवार ,गुरुवार एवं शनिवार को कोविड टीकाकरण का आयोजन किया जायेगा । कोविड टीकाकरण हेतु पात्र समस्त 18 से 44 आयुवर्ग के पात्र हितग्राहियों को टीकाकरण के लिए आनलाईन पंजीयन एवं केन्द्र का चयन ( स्लॉट बुकिंग ) किया जाना अनिवार्य होगा । अतः वे ही हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचें जिनको ऑनलाईन बुकिंग के समय टीकाकरण केन्द्र आवंटित हो गया है । कोविड टीकाकरण हेतु हितग्राही निर्धारित दिवसों के एक दिवस पूर्व प्रातः 11.00 बजे से ऑनलाईन बुकिंग कर सकते हैं।
समस्त हितग्राहियों को सलाह दी जाती है कि पूर्व से ही कोविन पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in के माध्यम से पंजीयन करें एवं टीकाकरण दिवस के एक दिवस पूर्व प्रातः 11.00 बजे से पुन:लॉगिन कर केन्द्र चयन करने हेतु समस्त प्रक्रिया पूर्ण करें |