ग्राम खरसाली में जुआ खेल रहे आरोपीयो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं धारा 188 भादवी के तहत कार्यवाही
बैतूल। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल सुश्री सिमाला प्रसाद जी के व्दारा अवैध जुआ के विरुद्ध धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति श्रध्दा जोशी एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सुश्री नम्रता सोधिया जी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री सुरेश सोलंकी के निर्देशन लगातार ग्राम खरसाली में जुआ खेलने की शिकायत मिलने पर दबिश दी जा रही थी। दिनांक 17 मई को हमराह बल के ग्राम खरसाली में दबिश दी गयीं रात्रि में स्टेट लाईट के निचे कुछ लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर तस्दीक वास्ते पहुंचे जुआ खेलने वाले लोगों को घेराबंदी पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 प्रमोद पिता मगरिया कुंबी 27 साल अंबेडकर वार्ड मुलताई 2 प्रकाश पिता सुखदेव परते 28 साल अंबेडकर वार्ड मुलताई 3 राधेश्याम पिता आनंद राव राजपूत 32 साल निवासी पारेगॉंव हाल राजीव गांधी वार्ड मुलताई के पास से एवं फड़ से 2500 रुपये नगदी 52 ताश के पत्ते जुआ खेलने के स्थान पर खड़ी दो मोटरसाइकिल मौके से 1 होन्डा साइनMP 48 MQ6664 2 बजाज डिस्कवर MP 48 MF 3957 को मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से एवं कोरोना गाईडलाईन दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 में पारित आदेश कंडिका 8 का उल्लंघन किये जाने पर धारा 188 भादवी का अपराध पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही निरीक्षक सुरेश सोलंकी हमराह बल सउनि• बालमुकुंद रघुवंशी, प्रधान आर• नीलेश, रविन्द्र नागले, आर• रोहित आर, सुधाकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।