COVID19 नियंत्रण व स्वास्थ्य सेवाओं हेतु भविष्य की कार्य योजना पर ग्रुप ऑफ ऑफिसर और विशेषज्ञों के साथ वी.सी. से चर्चा की।
भोपाल:- कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों में हार्ट अटैक और ब्लैक फंगस जैसी परेशानियां सामने आ रही हैं, हम इनका मुकाबला कैसे करें? इस पर विचार करने की आवश्यकता है।
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए भोपाल, जबलपुर के अलावा इंदौर, ग्वालियर, रीवा में हम अलग से वार्ड बनायेंगे, ताकि उस रीजन के पेशेंट का इलाज हम वहीं कर सकें।
COVID19 की थर्ड वेव के लिए हम ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड व स्टाफ बढ़ा रहे हैं; इससे आगे की तैयारियों पर भी हमें मंथन करना होगा।
हम सभी आवश्यक विषयों पर चर्चा करें और मध्यप्रदेश में आदर्श रूप से न केवल COVID19 को नियंत्रित करें, बल्कि अपनी जनता का व्यवहार और आचरण भी ऐसा बनायें कि जिससे उनका जीवन सुगम हो और हम इस बीमारी से आसानी से निपट सकें। MPFightsCorona IndiaFightsCorona