मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में पेंशन राशि अंतरित करेंगे

RAKESH SONI

मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के खाते में पेंशन राशि अंतरित करेंगे

50 लाख से अधिक हितग्राहियों को मिलेंगे 301.25 करोड़ रूपये

बैतूल:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की विभिन्न पेंशन योजनाओं में 50 लाख 20 हजार 979 हितग्राहियों को 301 करोड़ 25 लाख रूपये की पेंशन राशि वितरित करेंगे। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को राशि का हस्तांतरण ई-पेमेंट के माध्यम से किया जाएगा।

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक ई-पेमेंट के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन के 9 लाख 42 हजार 572 हितग्राहियों के खाते में 56 करोड़ 55 लाख रूपये, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन के 13 लाख 14 हजार 532 हितग्राहियों को 78 करोड़ 87 लाख 19 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन के 34 हजार 675 हितग्राहियों को 2 करोड़ 8 लाख 5 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा दिव्यांग पेंशन के 3 लाख 24 हजार 870 हितग्राहियों को 19 करोड़ 49 लाख 22 हजार रूपये, सामाजिक सुरक्षा शिक्षा प्रोत्साहन के 57 हजार 486 हितग्राहियों को 3 करोड़ 44 लाख 92 हजार रूपये, मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन के 2 हजार 140 हितग्राहियों को 12 लाख 84 हजार रूपये और वृद्धाश्रम में निवासरत 246 वृद्धजनों को एक लाख 48 हजार रूपये की पेंशन राशि सिंगल क्लिक से उनके खातों में हस्तांतरित करेंगे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!