कोविड टीकाकरण हेतु निर्धारित दिवसों के एक दिन पूर्व प्रात: 11 बजे से ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ होगी
बैतूल:- स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र बैतूल में 18 से 44 आयु वर्ग एवं 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के हितग्राहियों को कोविड टीकाकरण निर्धारित दिवसों में उपलब्ध रहेगा। शहरी क्षेत्र बैतूल के केन्द्रीय विद्यालय गंज बैतूल, उत्कृष्ट विद्यालय कोठी बाजार बैतूल, आई.आई.टी. सेंटर सदर बैतूल, सरस्वती स्कूल कालापाठा बैतूल एवं कृषि विद्यालय बैतूलबाजार में 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राहियों के प्रथम डोज टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह टीकाकरण सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को उपलब्ध रहेगा। निर्धारित टीकाकरण दिवस के एक दिवस पूर्व प्रात: 11 बजे से ऑनलाइन बुकिंग प्रारंभ होगी। 18 से 44 आयु वर्ग के वे ही हितग्राही टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचे, जिनको ऑनलाइन बुकिंग के समय टीकाकरण केन्द्र आवंटित हो गया है।
45 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु एम.एल.बी. स्कूल कोठी बाजार बैतूल में सोमवार से शनिवार प्रतिदिन (रविवार अवकाश) को-वैक्सीन द्वितीय डोज एवं कन्या स्कूल गंज बैतूल में सोमवार, बुधवार, गुरुवार एवं शनिवार कोविशील्ड प्रथम एवं द्वितीय डोज तथा को-वैक्सीन द्वितीय डोज लगाया जायेगा। शासकीय अवकाश दिवसों में कोविड टीकाकरण का आयोजन नहीं किया जायेगा।