पेंटरों को भी शासन द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए – लक्ष्मीचंद पाटिल

RAKESH SONI

पेंटरों को भी शासन द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए – लक्ष्मीचंद पाटिल

सारनी:- कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से देश के सभी पेंटरो का काम बंद है। काम बंद होने की वजह से सारे पेंटर आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं। जबकि देश के विकास में पेंटरो का सबसे ज्यादा योगदान रहता है। पेंटर आर्टिस्ट एसोसिएशन के जिला महासचिव लक्ष्मीचंद पाटील ने बताया कि चुनाव से लेकर सरकार की जितनी भी योजनाएं संचालित हो रही है, सारी योजनाओं को जन – जन तक पहुंचाने का कार्य पेंटर ही करते हैं। देश के विकास में पेंटर 1 मील का पत्थर है। फिर भी हमारे कई पेंटर भाई है जिन का भरण पोषण पेंटिंग कार्य करके ही होता है । मगर कोरोना कर्फ्यू के लॉकडाउन होने की वजह से खाने – पीने की बड़ी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा हैं। उन्होंने शासन से मांग कि है कि पेंटरों की आर्थिक परेशानियों और आने वाले बारीश के मौसम को ध्यान रखते हुए राशन दिलाया जाए, ताकि इनको खाने पीने की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!