COVID19 पर अंतिम प्रहार का समय है। इस ध्येय की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार ने ‘वैद्य आपके द्वार’ योजना के रूप में एक और अभिनव पहल की है। इसमें आप टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी पर आधारित “AyushQure” एप्प के माध्यम से घर बैठे वीडियो कॉल पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश:- मध्यप्रदेश शासन के आयुष विभाग द्वारा निर्मित इस “AyushQure” एप्प के माध्यम से आप विशेषज्ञ आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी डॉक्टर्स की सलाह ले सकेंगे।
हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
मैं और प्रदेश सरकार अपने हर नागरिक के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है। सरकार के प्रयास के साथ-साथ आपकी जागरुकता और सावधानी ही #COVID19 को परास्त कर सकती है।
अत: आपसे अनुरोध है कि सचेत रहें और सभी स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाने में अपना योगदान दें।