सारणी के गरीब मजदूर श्री विनोद चिकाने को मकान वापस दिलाने कलेक्टर को दिया आवेदन
कलेक्टर द्वारा जल्द से जल्द कार्यवाही का दिया आश्वासन
सारणी:- सारणी के गरीब मजदूर श्री विनोद चिकाने को हाल ही में अपनी कोरोना पीड़ित पत्नी का निजी अस्पताल में इलाज का बिल चुकाने के लिए अपना मकान तक बेचना पड़ा। पूर्व मंत्री मुलताई विधायक सुखदेव पांसे जी ओर जिला उपाध्यक्ष तिरुपति एरुलु जी के मार्ग दर्शन पे गरीब मजदूर की परेशानी को देखते हुए किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री हितेश निरापुरे ओर संदीप पंडोले ने गरीब मजदूर श्री विनोद चिकाने को मकान वापस दिलाने कलेक्टर बैतूल से मिलकर चर्चा की एवम मकान वापस दिलाने आवेदन दिया।
हितेश निरापुरे ने कलेक्टर बैतूल को बताया कि वर्तमान में कोरोना के व्यापक प्रकोप एवम् जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यधिक कमी होने के कारण आम जनता की बड़ी संख्या में कोरोना के कारण मृत्यु हो रही है, वहीं जिले के निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना के इलाज हेतु मनमाना पैसा वसूल कर आम जनता का शोषण किया जा रहा है। हाल ही में सारणी क्षेत्र के गरीब मजदूर श्री विनोद चिकाने को अपनी पत्नी के इलाज के लिए निजी अस्पताल का लंबा चौड़ा बिल चुकाने के लिए अपना घर भी बेचना पड़ा जो कि अत्यंत दुखद स्थिति है।
उन्होंने कलेक्टर से श्री विनोद चिकाने को उनका मकान वापस दिलाने निवेदन किया ओर जिला महामंत्री हितेश निरापुरे ने कोरोना से प्रभावित परिवारों, विधवाओं एवम् अनाथ बच्चों को विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करने एवम् उनके द्वारा लिए गए कर्ज हेतु विशेष रियायत प्रदान करने हेतु निवेदन भी किया।
उनके द्वारा पूर्व में ही कोरोना से संक्रमित आमजन को सुलभ एवम् निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के प्रावधान अनुसार बैतूल जिले के समस्त निजी अस्पतालों का जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर आमजनता को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर बैतूल को आवेदन दिया जा चुका हैं।
कलेक्टर बैतूल द्वारा जिला महामंत्री को मजदूर विनोद चिकाने को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने जाने एवम् अन्य समस्त विषयों पर शासन के नियमानुसार जल्द से जल्द उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया।