मेरी सेवा ही मेरा समर्पण :- लेखचंद यादव
बैतूल:-आज युवा समाज सेवी शैलेन्द्र कुम्भारे एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक लेखचन्द यादव ने कोरोना योद्धाओ को पानी की बोटल कॉफी बिस्किट का वितरण किया गया शैलेन्द्र कुम्भारे बताते है कि पुलिस कर्मी रात दिन हमारी सेवा में भूखे प्यासे अपने परिवार को समय न देते हुये हमारी सुरक्षा कर रहे है इसलिए उनका ध्यान रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है वही भाजपा नेता लेखचन्द यादव ने बताया कि हमारे द्वारा पिछले 1 माह से लगातार लोगो की सेवा की जा रही है चाहे रक्त की आवश्यकता हो या फिर भोजन की दवाई की कच्चा राशन की हमे जैसी भी सूचना मिलती है हम हर सम्भव मदद करने का प्रयास करते है और ईशवर की कृपा से उनकी मदद भी हो जाती है बैतूल के युवा बहुत सेवा भावी है उन्हें जब भी मदद के लिये बुलाओ वो तुरन्त आ जाते है अगर किसी को भी रक्त या भोजन सहित अन्य चीजों की आवश्यकता हो तो वो मुझसे 09425004031 पर सम्पर्क कर सकता है उनकी मदद करने का पूरा प्रयास किया जायेगा