दुकान खोलकर सामान विक्रय किए जाने पर प्रकरण दर्ज
एक सप्ताह के लिए दुकान सील
—————————–
झल्लार। प्रभारी तहसीलदार भैंसदेही श्री नरेश सिंह राजपूत से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार भ्रमण के दौरान ग्राम झल्लार में संचालित तनुश्री गारमेंट के संचालक को दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान विक्रय किया जाना पाया गया। श्री राजपूत द्वारा तत्काल पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई करवाई गई। पुलिस द्वारा दुकान संचालक सुनील पिता पांडुरंग के विरुद्ध थाना झल्लार में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर दुकान को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी झल्लार श्री दीपक पाराशर भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
Advertisements
Advertisements