मास्क नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 13 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
बैतूल:- प्रभारी तहसीलदार भैंसदेही श्री नरेश सिंह राजपूत से प्राप्त जानकारी के अनुसार मास्क नहीं लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर तहसील भैंसदेही के ग्राम झल्लार के दादूढाना के 13 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
जिन लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया गया है उनमें लल्लू पिता टुन्नू सेलूकर, सुरेश पिता शंकर पांसे, भद्दू पिता लंगड़ा दहीकर, मनोज पिता मंगू लिखितकर, रमेश पिता मानू दहीकर, कुंजी पिता सरजीराव, भूता पिता मनीराम लिखितकर, अंकित पिता झांगरू, दिलीप पिता भूता जामुनकर, अजाबराव पिता लापू, सखाराम पिता सोमजी, मंगल पिता लापू लिखितकर एवं सरजीराव पिता मान्या लिखितकर सभी निवासी दादूढाना ग्राम झल्लार शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना भैंसदेही के सहायक उप निरीक्षक द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के तहत पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया है। उपरोक्त व्यक्ति पुलिस को चिचोलीढाना से भैंसेदही की तरफ विवाह समारोह से वापस आते हुए मिले थे। उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं मास्क लगाने के नियमों का पालन नहीं किया जाना पाया गया था।