जिले के कोविड प्रभारी एवं प्रमुख सचिव श्रम विभाग श्री सचिन सिन्हा ने देखा जिले का कोविड प्रबंधन

RAKESH SONI

जिले के कोविड प्रभारी एवं प्रमुख सचिव श्रम विभाग श्री सचिन सिन्हा ने देखा जिले का कोविड प्रबंधन

बैतूल:- जिले के कोविड प्रभारी एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री सचिन सिन्हा ने गुरुवार को जिला अस्पताल के कोविड वार्ड, डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर, विनोबा वार्ड के फीवर क्लीनिक सहित सेंट्रल स्कूल बैतूल में स्थापित 18 से 44 आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कोविड प्रबंधन संबंधी समस्त व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एम.एल. त्यागी भी इस दौरान उनके साथ थे।

सर्वप्रथम जिला अस्पताल पहुंचकर श्री सिन्हा ने कोरोना वार्ड एवं कोरोना सस्पेक्टेड वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से चर्चा की। मरीजों को मिल रहे उपचार, दवाइयों एवं भोजन आदि की जानकारी ली। जिला अस्पताल में कोविड सम्बन्धी जानकारी लेते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के तिवारी एवं सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने ऑक्सीजन आपूर्ति एवं दवाइयों की उपलब्धता पर भी संबंधितों से चर्चा की। उन्होंने यहां चिकित्सकों को कोविड प्रबंधन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि चिकित्सा स्टाफ भी कोविड से बचाव के प्रति समुचित सावधानी रखेे।

श्री सिन्हा द्वारा ई-दक्ष केन्द्र में बनाए गए डिस्ट्रिक्ट कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में कोविड होम आइसोलेट मरीजों की ली जा रही जानकारी एवं उनके स्वास्थ्य की स्थिति की मॉनिटरिंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया गया। यहां श्री सिन्हा के साथ साथ कलेक्टर श्री बैंस द्वारा भी मरीजों से हो रही वीडियो एवं ऑडियो कॉलिंग की मॉनिटरिंग की गई तथा तैनात कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। श्री सिन्हा द्वारा सेंट्रल स्कूल बैतूल में स्थापित 18 से 44 आयु वर्ग के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया एवं कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति की भी जानकारी ली। विनोबा वार्ड में बनाए गए फीवर क्लीनिक का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। श्री सिन्हा द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड प्रबंधन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। श्री सिन्हा के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!