कोरोना काल में युवा मोर्चा जनता की सेवा के लिए तैयार:- लोकेश साहू
सारनी:- भाजयुमो के नेता लोकेश साहू ने कहा कि इस संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता करना ही मानवता का धर्म है । कोविड-19 से संबंधित किसी भी सहायता के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा हमेशा तैयार रहेगा।युवा नेता लोकेश साहू ने कहा कि देश मे अब रिकवरी रेट बढ़ रहा हैं ,पॉज़िटिवीटी रेट घट रहा हैं, बिस्तर बढ़ रहे हैं ,आक्सिजन बढ़ रही है , इंजेक्शन का बड़ा उत्पादन शुरू हो गया है , रेल एक्सप्रेस , वायुयान दौड़ रहे है ,आयुर्वेद और योग शक्ति दे रहा हैं, धेर्य रखें हम जीत रहें हैं।
Advertisements
Advertisements