सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्थापित कोविड केयर सेंटर से कोरोना की बीमारी से स्वस्थ होकर घर लौट रहे मरीज
बैतूल;- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्थापित कोविड केयर सेंटर से कोरोना की बीमारी को हराकर स्वस्थ होकर मरीज घर लौट रहे हैं। ग्राम कोलगांव सेहरा बैतूल निवासी श्री खेमचंद पिता श्री मोहन हारोड़े उम्र 45 वर्ष एवं बैतूल बाज़ार निवासी श्रीमती ज्योति पति श्री सुनील ठाकुर उम्र 30 वर्ष का कोरोना के लक्षणों के आधार पर फीवर क्लीनिक सेहरा में कोविड टेस्ट किया गया। 20 अप्रैल 2021 को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें कोविड केयर सेंटर सेहरा में भर्ती किया गया। स्टाफ द्वारा इनकी नियमित देखरेख की गई एवं उपचार प्रदाय किया गया। पूर्ण स्वस्थ होने के उपरांत इन्हें खंड चिकित्सा अधिकारी सेहरा डॉ. उदय प्रताप सिंह तोमर द्वारा शुभकामनाओं के साथ डिस्चार्ज कर विदा किया गया।