कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत आशीष देती हुई नहीं थक रहीं सारनी निवासी श्रीमती सुदिया बाई
बैतूल:- जिले के विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी के कैलाश नगर सारनी निवासी 60 वर्षीय श्रीमती सुदिया बाई पति श्री अमर सिंह बरकड़े को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी होने पर 22 अप्रैल 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया।
यहां इनको समय-समय पर दवाई दी गई एवं पूरी देखभाल की गई। कोविड केयर सेंटर में साफ सफाई, भोजन, चाय, नाश्ता सभी व्यवस्थाएं इनको अच्छी मिलीं। कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत अब श्रीमती सुदिया बाई स्वास्थ्य टीम को आशीष देती हुई नहीं थक रहीं। इनका कहना है कि डॉक्टर के द्वारा घर के सदस्य की भांति हमारी देखभाल की जाती थी, जिससे हम जल्दी ठीक हो गये। पूर्ण स्वस्थ होने पर 29 अप्रैल 2021 को इन्हें डिस्चार्ज किया गया।