मुफ्त टीकाकरण की मांग को लेकर मई दिवस पर ट्रेड यूनियनों की प्रदर्शन की घोषणा
सारनी:- इस वर्ष भी सम्पूर्ण विश्व मे 132 वा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 80 प्रतिशत श्रमिक किसान मानने जा रहे है। इस दिन 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में श्रमिको नेकाम की अवधि को अधिकतम 8 घंटे प्रतिदिन निर्धारित करने के लिए हड़ताल शुरू की थी। जिसके बाद 4 मई को शिकागो के हैमार्केट स्क्वायर में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। समाजवादी अखिल राष्ट्रीय संगठन ने इस घटना में मरने वालों की स्मृति में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस मनाने और पूरे विश्व में श्रम कल्याण को बढ़ावा देने की शुरूआत की थी ।
इस वर्ष भी भारत के 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनो के संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि वे मई दिवस पर सरकार की ‘‘मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी, जन-विरोधी नीतियों’’ का भी विरोध करेंगे। संयुक्त मोर्चा ने अपनी मांगों के संबंध में 28 अप्रैल प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमे अधिकतर श्रमिको और किसानो के लिए बनाए गए कानूनों को वापस लेने, सार्वजनिक उद्योगों को निजीकरण को न सौंपने एवं देश के अंदर प्रजातांत्रिक तरीको से राष्ट्रीय श्रमिक संगठनो ,कृषि संगठनों को बुलाकर चर्चा कर विचार विमर्श कर समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए।
*निम्नलिखित मांगे*
1. वैक्सीन के उत्पादन में तेजी लाई जाए और एक निश्चित समय सीमा के भीतर सार्वभौमिक मुफ्त टीकाकरण सुनिश्चित करें। वर्तमान स्थिति की तरह संकटों में ऑक्सीजन की मुफ्त आपूर्ति सुनिश्चित करें।
2. कोरोना मरीजों के लिए पर्याप्त अस्पताल बिस्तर, ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करें।
3. आवश्यक स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती सहित सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करे ।
4. आंदोलन, कर्फ्यू आदि में प्रतिबंध लगाने वाले किसी भी प्राधिकरण द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जारी किए गए किसी भी आदेश को सभी नियोक्ताओं और सभी संबंधितों पर सख्त आदेश के साथ होना चाहिए, छंटनी, मजदूरी में कटौती और आवासों आदि से बेदखली पर प्रतिबंध लगाना और इसे कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए।
5. स्क्रैप विरोधी कार्यकर्ता श्रम कोड और जन विरोधी कृषि कानून और बिजली बिल।
6. निजीकरण और विनिवेश बंद करो।
7. सभी गैर आयकर भुगतान करने वाले परिवारों के लिए 7500 रुपये प्रति माह का नकद हस्तांतरण।
8. अगले छह महीनों के लिए प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो मुफ्त खाद्यान्न।
9. सरकारी अस्पतालों में गैर-कोविड रोगियों को प्रभावी उपचार सुनिश्चित करें।
10. सभी स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षात्मक गियर, उपकरणों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें और उन सभी के लिए व्यापक बीमा कवरेज के साथ-साथ आशा और आंगनबाड़ी कर्मचारियों सहित महामारी प्रबंधन कार्य में लगे हुए हैं।
*डॉ.कृष्णा मोदी*
*राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष*
*एटक यूनियन कोल उद्योग*