सारणी प्लांट में नहीं आई 11 दिन से कोयले की रैक

RAKESH SONI

सारणी प्लांट में नहीं आई 11 दिन से कोयले की रैक

सारनी:- ऊर्जा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान रचने वाला सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट आज अपने अस्तित्व को तलाश रहा है सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन में इकाइयों को चलाने के लिए प्रतिदिन कोयले की मालगाड़ी की आवश्यकता होती है परंतु अभी पिछले 11 दिनों कोयले की कोई भी मालगाड़ी सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन में नहीं पहुंची है सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट के c h p मैं बनकर स्ट्रेकर अन्य स्थानों पर थोड़ा बहुत कोयला है अगर नई इकाइयों को फुल लोड पर 1 सप्ताह भी चला दिया जाए तो यहां कोयला खत्म हो जाएगा कोयले की पूर्ति पाथाखेड़ा की तीन चार खदानों एवं दमुआ तरफ से खदानों से रोड सेल की गाड़ियों से की जा रही है परंतु यह पर्याप्त नहीं है कोयले की कमी सतपुड़ा थर्मल प्लांट पर बड़ा संकट प्रतीत होता
है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों विधायक व सांसद को इस ओर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है
प्राप्त जानकारी के अनुसार

कई बार सतपुरा थर्मल पावर प्लांट सारणी का कोयला खंडवा पावर प्लांट के तरफ डायवर्ट कर दिया जाता है यह भी ठीक नहीं है
पूरे प्रदेश को रोशन करने वाला सतपुरा थर्मल पावर प्लांट आज खुद को कायम रखने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की कार्यशैली पर निर्भर है

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!